डीबीएस न्यूज, हरदी डाली/सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती बाजार हरदी डाली बहुत तेजी से व्यापारिक महत्व का कस्बा बन कर उभरा है। दीवाली और छठ पर्व की खरीदारी के लिए यहां बाजार सजकर तैयार हो चुके है। सस्ते समानों के लिए जाना जाने वाले इस बाजार का ज्यादातर क्षेत्र सीमावर्ती होने के नाते यहां नेपाली ग्राहकों का भी आनाजाना रहता ही है साथ ही भारतीय खरीददार नगर कस्बों और विभिन्न गांवों से बाजारों में आते हैं। अब यहां चहल-पहल बढ़ गई है। दीपों के इस पर्व के लिए लोग खरीदारी करने में जुट गए हैं।
हरदी डाली व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधांशु वर्मा ने बताया कि हरदी डाली बाजार सज धज कर तैयार है, यहां भारत के साथ नेपाली ग्राहकों का चहल पहल बढ़ गयी हैं। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी खरीददार या व्यापारियों को किसी भी तरह से कोई असुविधा न हो इसके लिए व्यापार मंडल पूरी तरह से सचेत है। उन्होंने बताया कि हमारा बाजार सस्ते समानों के लिए जाना जाता है।
इस दौरान हरदी डाली बाजार के दुकानदारों में प्रमुख रूप से प्रमोद पासवान उपाध्यक्ष, लाल बहादुर यादव कोषाध्यक्ष, आशिक अली, रामकिशन अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, परशुराम जायसवाल, अरविंद जायसवाल आदि व्यापारियों ने ग्राहकों को सस्ते और बढ़िया समान दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।