डी बी एस न्यूज,नौतनवां: आज दिनाक 7 मार्च को वसीम खान जिला पंचयात सदस्य ने ग्राम सभा पहुनी मे स्थित कोटिया माँ मंदिर की सड़क का शिलान्यास माँ की आरती उतार व कपूर जला के पूजा अर्चना कर के किया श्री खान ने कहा की इस सड़क को बनवाने का उनका चुनावी वादा था जिसे आज उन्होंने पूरा किया जर्जर सड़क के पुनः निर्माण करने के लिए गांव के लोगो ने व मंदिर समित ने श्री खान का स्वागत किया कार्यक्रम मे मंदिर समित के अध्यछ श्री सतिंदर सिंह व प्रधान प्रतिनिधि धुर्व नारायण जैसवाल ने श्री खान को माला पहना कर स्वागत किया वही क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकेश ने भी सड़क बनवाने के लिए श्री खान का धन्यवाद दिया वरिष्ठ शिक्षक नेता गंगाजल चौरसिया ने वहा मौजूद लोगो को संबोधित किया कार्यक्रम मे डाली के पूर्व प्रधान रामवृक्ष ,महमूद शाह, मो आरिफ़,अशोक मौर्या.संदीप सहित दर्जनों ग्रामवासी लोग उपस्थित थे।