डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवा के एक मैरिज हॉल में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में आए राज्यसभा सांसद व 316 नौतनवां विधानसभा प्रभारी जयप्रकाश निषाद को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार नौतनवा इकाई प्रतिनिधि मंडल ने नगर की समस्याओं को लेकर 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि राज सभा सांसद जयप्रकाश निषाद महाराजगंज जनपद के 316 नौतनवा विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं। वह नगर के एक मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित स्वागत एवं समारोह कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। इसी दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नौतनवा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें जनसमस्याओं व व्यापारिक समस्याओं का निम्नलिखित चार सूत्री ज्ञापन सौंपा।
- ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि सुनौली बॉर्डर जो विगत 8 माह से बंद है उसे व्यापारिक व जनहित में शीघ्र ही खुलवाया जाए।
- नौतनवा नगर से छठवां में स्थित टोल प्लाजा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए व्यापारियों ने कहा कि टोल प्लाजा नौतनवा नगर क्षेत्र में है और यहां की जनता को 1 दिन में कई बार आना जाना पड़ता है इसलिए टोल प्लाजा से 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले स्थानीय नागरिकों के लिए टोल प्लाजा चार्ज फ्री किया जाए।
- कोरोला महामारी के अंतर्गत व्यापारिक समस्याओं को गिनाते हुए व्यापार मंडल ने कहा कि नौतनवा नगर में ब्रेकर और जलकर कई गुना बढ़ाकर वसूला जा रहा है व्यापारी अभी भी कोरोनावायरस के संकट से उबर नहीं पाए हैं लेकिन फिर भी उनके सिर पर अचानक से कर का बोझ डाल देना अन्याय है अतः कर में ढील मिलने चाहिए।
- नौतनवा नगर के विद्युत विभाग की मनमानी और व्यापारियों के ऊपर आए दिन शिकंजा कसने की शिकायत व्यापारियों ने राज्यसभा सांसद सकी उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार व्यापारियों के शटर तो खुल गए हैं लेकिन अभी भी उनकी आर्थिक स्थिति में कहीं से सुधार नहीं हुआ है इसलिए विद्युत बकायेदारों का बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटना बेमानी है अतः व्यापारियों को कुछ दिनों के लिए मोहलत मिलनी चाहिए।
इस दौरान व्यापार मंडल नगर इकाई नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, महामंत्री विंध्याचल अग्रहरी, कोषाध्यक्ष उमेश बेरीवाला, राधेश्याम लोहिया, सरदार अमरिंदर सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।