डी बी एस न्यूज, नौतनवां: आज शाम लगभग 7 बजे नौतनवां बाईपास पर एक पेट्रोल पंप के पास तमिलनाडु की एक ट्रक की ठोकर से एक ब्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।
तमिलनाडु की एक ट्रक TN 29 BV 9966 ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल ब्यक्ति को लोगों ने उठा कर उसको नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम अनिल कुमार पुरानी नौतनवा का रहने वाला है ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया लोगों ने आक्रोश में आकर गाड़ी में काफी तोड़फोड़ भी की मौके पर पुलिस पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।