रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: दिनांक 5 अक्टूबर,दिन सोमवार से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर कर दिया। इस अवसर पर रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बताते चले की रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की लम्बे अरसे से मांग चल रही थी। जनता के मांग के साथ साथ डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के अथक प्रयास से आज यह कार्य सम्पन्न हुआ। लगभग 115 साल से नौगढ़ रेलवे स्टेशन के नाम से ही यह स्टेशन चल रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने डुमरियागंज सांसद को आदर्श सांसद बताया जो अपने क्षेत्र के कार्यों को लेकर प्रयासरत रहते हैं। सांसद जगदम्बिका पाल ने भी रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया ।