डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर: जनपद में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पुलिया में टकराई कार, भीषण दुर्घटना इतनी भयानक थी कि आप तस्बीरों में देख अंदाजा लगा सकते है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
प्रतनिधि के मुताबिक जिले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के रक्सेल गांव के निवासी अनिल पुत्र रामचंद्र का परिवार मुंडन संस्कार कार्यक्रम लिए भोर में चार पहिया से मैरवा बिहार के लिए रवाना हुआ। अभी वह अभी वह बर्डपुर- नौगढ़ मार्ग पर बढ़या गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनकी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे एक पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 3 वर्षीय हिमांशू, 8 वर्षीय शिवांगी, 16 वर्षीय उमेश समेत सावित्री देवी, सरस्वती व कमलावती नामक महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। कार सवार पुरूष सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं।
रिपोर्ट- आशीष गिरी