डी बी एस न्यूज, सुनौली: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा के पास पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली कर रहे दो मनबढ़ों को गुरुवार की शाम को डीएम व एसपी ने ट्रक में बैठकर नाटकीय ढंग से पकड़ लिया और सोनौली थाने के हवाले कर दिया।
जिलाधिकारी से सात दिन पहले एक दर्जन वाहन चालकों ने शिकायत की थी कि नगर पंचायत व थाना पुलिस के संरक्षण में सीमा पर पार्किंग शुल्क के नाम पर एक दर्जन अराजकतत्व लाठी के जोर पर अवैध वसूली कर रहे हैं और जो ट्रक चालक पैसे नहीं देता उसे पीटा जाता है और शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के साथ शाम को मध्य प्रदेश के ट्रक पर सवार होकर सोनौली सीमा पर पहुंच गए। ट्रक को दो लठैतों ने रोक लिया और पार्किंग शुल्क की रसीद देते हुए पैसे मांगे। सवाल-जवाब के दौरान दोनों मनबढ़ मनमानी पर उतर आए तो दोनों अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। डीएम, एसपी को सामने देख वसूली करने वाले नो मेंस लैंड की ओर भागे पर दोनों अधिकारियों ने पीछा कर दोनों मनबढ़ों को दबोच लिया। सोनौली कोतवाली में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपना नाम सोनू जायसवाल व अलीमुल्लाह बताया। दोनों के पास से नगर पंचायत ठेकेदार की पर्ची, 37 हजार रुपये भारतीय और पांच हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद हुई। एसपी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने व गैंगस्टर लगाने के निर्देश सोनौली के प्रभारी निरीक्षक को दिया। कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजें।