रवि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,खनुवा: मंगलवार को 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्धितीय के ‘एफ’ समन्वय की सीमा चौकी डांडाहेड के केवटलिया गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें उपकमांडेंट एंव कार्यवाहक कमांडेंट एस•पी•तोन्दुप के नेतृत्व मे डॉ शालिनी परिहर असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सक) द्वारा कैम्प लगाया गया । जिसमें 289 पशुओं का निःशुल्क चिकित्सा तथा दवाईया वितरण की गई । शिविर में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (पशु चिकित्सक) देशराज,वरिष्ठ क्षेत्र सहायक (पशु चिकित्सक) अशोक कुमार, सामान्य आरक्षी (पशु चिकित्सक) प्रमोद कुमार , शकुन्तला देवी ग्राम प्रधान ,सत्यदेव पाण्डेय, आतुल्ला, इंताज़ खान, जमालूउदीन के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे । शिविर संचालन उप निरीक्षक रविंदर, मुख्य आरक्षी मुनीन्द्र, आरक्षी सामान्य रामदास हेम्ब्रम मौजूद थे ।