सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर, विकास खण्ड नौगढ़ में कोटेदार की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ाता ही जा रहा है। बता दे कि इस कोरोना महामारी में कोविड 19 के दौरान सरकार द्वारा गरीबो में निःशुल्क राशन दिया जा रहा है जिसमे कोटेदार अपना जेब भरने में लगे हुए है। सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान से चना वितरण के लिए आया हुआ है, हर राशन कार्ड पे 2 किलो आया है। सरकार द्वारा हर कोटेदार को वितरण के लिए दिया गया है। लेकिन विकास खंड नौगढ़, ग्राम पंचायत रामगढ़ के सरकारी दुकान पे (कोटेदार मीरा देवी) सितम्बर का राशन वितरण किया जा रहा है। लेकिन कार्ड धारकों को 2 किलो चना के जगह मात्र 900 ग्राम चना कार्ड धारकों को दिया जा रहा है। बाकी का चना कोटेदार के कालाधन में जमा हो रहा है। बता दें कि कोटेदार के खिलाफ कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। जिसमें कार्ड धारको ने जिलाधिकारी से कोटेदार की जांच कराने के लिए मांग किया है, बता दें कि कार्ड धारको का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक से मिलकर कोटेदार कार्ड धारको का बाकी का राशन जो कोटेदार द्वारा जप्त कर लिया जाता है और पूर्ति निरक्षक से मिल कर बेच दिया जाता है। इसी प्रकार दुकानदार मीरा देवी प्रत्येक माह में राशन वितरण यूनिट के सापेक्ष कम किया जाता है, और निर्धारित दर से अधिक पैसा भी वसूला जाता है। जो कि विभागीय अनुबंध के खिलाफ कार्यवाही का प्रकरण है।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से हम कार्ड धारकों का विनम्र निवेदन है, कि उक्त सरकारी दुकान से काम राशन देने व निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा लेने के लिए जाच कर कार्यवाही करने सुनिश्चित करें। और जांच विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य जांच टीम गठित कर जांच कराने की कृपा करें।