सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के दौरान युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक युवक को कुछ लोग डंडों से मारते पीटते व गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं और मौके पर काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है। आज ही का बताये जा रहा वायरल वीडियो जोगिया थानाक्षेत्र के मझिगवां गांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक मार खां रहा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने सुबह उसके घर जा पहुंचा जहां ताका-झांकी करते घर के बगल का पड़ोसी देख लिया और शोर मचाकर सबको बुलाया शोर सुनकर घरवाले भी घर से बाहर आते और युवक को पकड़कर घर के अंदर ले गये और खूब मारा-पीटा और घर में ही कैद कर दिया वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच युवक को लेकर थाने पहुंची।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वायरल वीडियो को देख पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है घरवालों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है