सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में तहसील प्रशासन ने शराब ठेका हटाने के लिए सिफारिश की थी, जिसमे ग्रामीणों की 2 महीनों की संघर्ष से जीत हुई। तुलसियापुर कठेला मार्ग पर एक अगस्त से खुले शराब की दुकान को हटाने के लिए तुलसियापुर ग्रामवासियों का संघर्ष रंग लाया है। काफी लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार ग्रामीणों की जीत हुई।
शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने शराब की दुकान हटाने की सिफारिश की है। नायब तहसीलदार अवधेश सिंह की रिपोर्ट के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि एक अगस्त 2020 को तुलसियापुर गांव में अचानक सरकारी शराब की दुकान खुलने से हड़कंप मच गया था।शराबियों के जमावड़ा, उत्पाद, झगड़ा व गाली-गलौज से परेशान ग्रामीणों की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विश्व सेवा संघ अध्यक्ष सुनील केसी ने शासन प्रशासन के सामने मुद्दा उठाया था। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने 225 ग्रामवासियों के साथ शराब ठेका हटाने की मांग की थी । पत्र की जांच में आबकारी विभाग ने लगातार प्रशासन को गुमराह किया।ग्रामीणों की सहमति से शराब की दुकान खुलने की झूठी रिपोर्ट लगा दी थी । जिससे ग्रामीणों ने दोबारा आपत्ति की जिससे जिलाधिकारी ने मामले को जांच के लिए एसडीएम शोहरतगढ़ को सौंप दी।एसडीएम शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने जांच की जांच में ग्रामीणों की दिक्कतों की पुष्टि हुई।
मौके पर स्थानीय लेखपाल मुस्ताक, राजस्व निरक्षक उदयराज और नायब तहसीलदार अवधेश सिंह ने स्थलीय निरक्षण में पाया कि मौके पर शराबियों की भीड़ वहीं शराब पीती है।और वही पर गाली गलौज करती है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।नायब तहसीलदार ने शराब की दुकान हटाने की सिफारिश की है।