डीबीएस न्यूज, नौतनवां/ महराजगंज: तीन माह से वेतन न मिलने से क्षुब्ध नगर पालिका नौतनवां के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है, लेकिन कोई भी उनके दर्द को सुनने वाला नहीं है। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश ब्यायड के आह्वान पर और शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर पालिका परिषद नौतनवा कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों ने बताया कि 3 माह का वेतन न मिलने के कारण उनके परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। लगातार उधारी के चलते उनके सिर पर कर्ज चढ़ गया है। राशन के लिये पैसे नहीं है और लोन की किश्त भी जमा नही पा रही है, दवा आदि के लिये भी उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐलान किया कि जब तक उनका खातों उनका वेतन नहीं आता, काम ठप करके धरना जारी रहेगा।
सफाई कर्मचारियों ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं वही मांग पत्र नौतनवा अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित किया है।
इस मौके पर रमाशंकर सिंह, गोविंद प्रसाद, श्रवण कुमार, मोहम्मद सफीक, विनोद कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।