डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के विधायक श्यामधनी राही एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा के द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। श्यामधनी राही व दीपक मीणा द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़गो, टड़िया बाजार, पिपरी खुर्द, इटौवा, पटखौली, गायघाट, मजगवां, रीवा नानकार आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ से हुये नुकसान की जानकारी प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र के संबंधित लेखपाल को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर तत्काल मुआवजा के लिए लिस्ट तैयार कर पे्रषित करें, जिससे कि बाढ़ से प्रभावित फसलों की क्षति की भरपाई किसानों को मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के अलावा विधायक श्यामधनी राही ने भी जनता से रूबरू होकर लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहा है।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट….