रिपोर्ट- आशीष गिरी
डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर/महराजगंज: काफी लम्बे अरसे तक कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने के बाद भी अधर में लटके सहायक अध्यापकों का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षकों को इस बार पुरानी पद्धति से हटकर नए तरीके से नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की।
सिद्धार्थनगर प्रतिनिधि के अनुसार सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय लोहिया क्लब भवन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने 169 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि निवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने में मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। यह इनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जो भी मेहनत करते हैं उन्हे सफलता जरूर मिलती है।
इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, जिलाउपाध्यक्ष आशीष गोस्वामी, बीएसए राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार महाराजगंज जनपद मुख्यालय पर आयोजित सहायक शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कनौजिया और सिसवां विधायक प्रेमसागर पटेल मुख्य अतिथि रहे। दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से दिव्यांग सूची से सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश सिंह को नियुक्ति पत्र सौंप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद में कुल 193 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें की बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की मियाद दो दिन तय की थी। अधिकांश जिलों में पहले ही दिन बड़ी संख्या में अंतिम सूची के अभ्यर्थी पहुंचे, शेष ने दूसरे दिन काउंसिलिंग कराई। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई। परिषद ने सोमवार को 31277 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की थी। सभी जिलों में बुधवार व गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण मूल अभिलेखों का भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन रिकार्ड से मिलान कराया गया।