डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर: विकास खंड जोगिया अंतर्गत कोटेदारो के साथ डीएसओ और सप्लाई इंस्पेक्टर ने की बैठक जिसमे डोर स्टेप डिलीवरी अन्य समस्याओं पर की गई चर्चा और कोटेदारों को डोर स्टेप डिलीवरी की ट्रेनिंग भी दि गई जिसमे बताया गया कि फस्ट स्टेज के ठेकेदार द्वारा कोटेदार को सूचित किया जाएगा या कोटेदार के रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर पर मैसेज के द्वारा भी बातया जायेगा की आप अपनी सरकारी गल्ले की दुकान पर मौजूद रहे खद्यान प्राप्त करने के लिए और अगर कोई कोटेदार नहीं रहा तो उसे खुद के भाड़े से जिला गोदाम से अपने दुकान तक लाना पड़ेगा। ऐसे में सिद्धार्थनगर डी एस ओ ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सेकंड स्टेज के ठेकेदार को हटाकर फर्स्ट स्टेज के ठेकेदार को सरकारी गल्ले की दुकान तक खद्यान पहुंचाने की जिम्मेदारी दि गई है जिससे कोटेदारों को पूरा खद्यान्न प्राप्त हो सके । इस दौरान बैठक मे जोगिया ब्लॉक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रहरी,कोटेदार परमेन्द्र साहनी, कोटेदार बनारसी जयसवाल, सुरेंद्र यादव,राजेंद्र लाला, रासिद खान आदि कोटेदार लोग मौजूद रहे।