डीबीएस न्यूज, नौतनवां: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी, बरगदवा, परसामालिक, भगवानपुर, सोनौली, शेखफरेंदा, सुंडी, मुडिला, चंडीथान व संपतिहा के पगडंडी रास्तों से कनाडियन मटर तस्करी की बाढ़ सी आ गई है। नौतनवां एसडीएम व सरहद पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां आए दिन तस्करी के सफेद कनाडियन मटर को बरामद कर रहीं हैं। बावजूद इसके तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपाल के पगडंडी रास्तों से कनाडियन मटर की खेप भारतीय क्षेत्रों में लाकर डंप की जाती है।
कनाडियन मटर की तस्करी में आज शनिवार को सुबह 6:00 बजे एक पिकअप पर लदा 70 बोरी कनाडियन मटर एसडीएम ने पकड़ अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा थानाध्यक्ष को सौंपा। पिकप चालक फैज ग्राम जोगियाबारी थाना कोल्हुई का निवासी बताया गया है। वही एसडीएम ने तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसने के लिए भी निर्देश दिया है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह गस्त पर निकले थे तभी बैरिअहवा गोरखपुर हाईवे से एक पिकप UP 55 T 4512 पर लदा कनाडियन मटर तस्करी कर अंतर्जनपद ले जाया जा रहा था। मटर सहित पिकअप को अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा एसएचओ को सौंपा गया है।