डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का जन्मदिन उनके समर्थकों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा स्तिथ बुद्ध चौक पर 5 पाउंड का केक काट धूमधाम से मनाया।
समर्थकों ने हैप्पी बर्थडे बोलकर पूर्व विधायक के दीर्घायु होने की कामना की।
मुन्ना सिंह ने केक काटने के उपरांत अपने बचपन के मित्र राजू दुबे को केक खिलाया उसके बाद अपने समर्थकों को भी केक खिलाया, अपने समर्थकों का उत्साह देख सपा नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि आपका स्नेह प्यार और आशीर्वाद हम आजीवन ऋणी रहेंगे।
इस दौरान अश्वनी उर्फ राजू दुबे, पप्पू खान समाजसेवी, सभासद गुफरान खान, दिलीप वर्मा, अजय गुप्ता, रविन्द्र उर्फ राजा, मुन्नू श्रीवास्तव, जीतन चौहान, संजय तिवारी, सभासद सुरेंद्र जायसवाल चड्ढ़े, मोनू खान , गुड्डू अंसारी, शिवकुमार शर्मा, माधव लोधी, कालीचरण प्रसाद, पप्पू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।