डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हनुमानगढिया टोला कोनघुसरी के समीप रोहिन नदी के घाट पर सोमवार को करीब 2 बजे नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए थे। शोर के बाद ग्रामीण एक बच्चे को बचा लिये थे। और दूसरे बच्चे सत्यम की लाश कल 18 घंटे बाद मिली।
लाश मिलने के बाद बच्चे के परिवारी जन बेसुध है। बतादे की वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पंचनामा के बाद सोनौली पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया निवासी जयप्रकाश पाण्डेय का 14 वर्षीय बेटा सत्यम पाण्डेय बचपन से ही अपने मामा गिरजाशंकर पाण्डेय के घर रहता है। सोमवार करीब 2 बजे अपने मौसी के लड़के के साथ हनुमानगढिया टोला कोनघुसरी में रोहित नदी के घाट पर नहाने गया था। वहीं उसकी मुलाकात कोनघुसरी निवासी अवधेश साहनी के 12 वर्षीय पुत्र मनीष साहनी के साथ हो गई। सत्यम व मनीष रोहिन नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख नदी के किनारे खड़े बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए और नदी में छलांग लगाकर सत्यम व मनीष को ढूंढने लगे। वहीं ग्रामीणों ने मनीष को पानी से जिन्दा बाहर निकाल लिया।
जबकि सत्यम नही मिल पाया था। थोड़ी देर में सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान, थानाध्यक्ष सोनौली धनन्जय कुमार, भगवानपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार भी मयफोर्स के साथ पहुंचे थे।
मंगलवार की सुबह फिर उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू आपॅरेशन उसी स्थान से शुरू किया गया, जहां नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबे थे। थोड़े देर बाद गोताखोरों ने पानी में डूबे सत्यम को ढूंढ निकाला। उसकी मौत हो चुकी थी।
रोहिन नदी में सोमवार को दो बच्चे डूबे थे। एक को बचा लिया गया था। दूसरे बच्चे का पता नहीं चल पाया था। मंगलवार को गोताखोरों ने डूबे सत्यम के शव को नदी से बाहर निकाला। परिजनों की मांग पर पंचनामा के बाद शव उनको सुपुर्द कर दिया गया।