डीबीएस न्यूज,महराजगंज: रिश्वत लेने के आरोप में निचलौल तहसील के उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्या ने लेखपाल रामानंद को किया निलंबित।
बता दें कि जनपद अंतर्गत निचलौल तहसील के लेखपाल रामानंद के द्वारा खसरा के बदले रिश्वत लेते हुए विडिओ रिकॉर्डिंग का विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियों और मीडिया में लगातार प्रकाशित हो रही खबर को संज्ञान में लेते हुए निचलौल तहसील के लेखपाल रामानंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।