रतनपुर: रतनपुर ब्लॉक के मुख्य द्वार के सामने पूर्वांचल बैंक के सीएसपी यानी ग्राहक सेवा केंद्र का आज उद्घघाटन हुआ।
बैंक के सीएसपी खुलने से लोगो को बैंकों में अब लंबी कतारें या भीड़-भाड़ से छुटकारा मिल जाएगी
सीएसपी का उदघाटन पुरोहित द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार कर व श्रीमती बिंदु देवी द्वारा फीता काट कर किया गया।
सीएसपी संचालक विशाल बरनवाल व सुमित बरनवाल ने सयुक्त रूप से कहा कि अब बैंक आपके दरवाजे तक पहुंच चुका है। बैंक में अपना खाता खुलवाकर विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही बीमा योजना का लाभ भी पा सकते हैं। अब अपने खाता को आधार संख्या से जोड़े ताकि बैंकिग का लाभ आप कही भी और कभी भी ले सके। लोगों को इस बैंक से बेहतर सुविधा प्रदान करना मेरा पहला प्राथमिकता होगा।
इस उदघाटन समारोह के अवसर पर अंकित बरनवाल, संदीप शर्मा, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण व गणमान्य उपस्थित हुए।