डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: आज पच्चीस दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी की जयंती पर जनपद के बिभिन्न ब्लॉकों में ब्लॉक स्तर पर कृषि मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जनपद के रतनपुर ब्लॉक पर प्रोजेक्टर और पर्दे के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन सम्बोधन कार्यक्रम किसानों को दिखाया गया। पूर्व मंत्री चौधरी शिवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ब्लॉक स्तर पर एडीओ कृषि को कार्यक्रम संयोजक और वीडियो को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश प्रदेश में बिभिन्न क्षेत्रो के किसानों से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि बिल पर किसानों का दृष्टिकोण भी जाना।
ब्लॉक परिसर में कृषि मेले के आयोजन पर 10.30 बजे से कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, रेशम विभाग आदि से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
नही आये सांसद, किसान दिखे मायूस
रतनपुर ब्लॉक पर आयोजित कृषि मेले में सांसद पंकज चौधरी के आने की चर्चा चहुओर हो गयी थी। वहीं जब सांसद पंकज चौधरी कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए तो किसानों में तनिक मायूसी साफ देखी जा सकती थी।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, जितेंद्र जयसवाल, राधेश्याम सिंह, नन्हे सिंह, सतीश त्रिपाठी, शिवराम त्रिपाठी, अजय सिंह, सीताराम अग्रहरि, बच्चों लाल चौरसिया, रामदेव चौधरी, गजाधर दुबे, गगन पांडे ,बाबू नंदन शर्मा, विष्णु देव चौरसिया, ऋषिकेश अग्रहरि, सीओ अजय सिंह चौहान, इंस्पेक्टर छोटेलाल सहित भारी संख्या में कई जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।