डी बी एस न्यूज, रतनपुर :उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आईए अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार एवं खोरिया में अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापा मार तीन अस्पतालों को सील कर दिया । नौतनवा पुलिस ने सीएचसी रतनपुर के अधीक्षक डा. अमित गौतम व लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डा. दिवाकर राय की तहरीर पर तीन अस्पताल संचालकों के विरुद्ध 41(2)क्लीनिकल स्टेब्लिस एक्ट 2010 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नौतनवा तहसील क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों में गैरकानूनी जांच आदि की शिकायत निरंतर मिल रही थी। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आईए अंसारी के नेतृत्व में सीएचसी लक्ष्मीपुर के डा. दिवाकर राय तथा सीएचसी अधीक्षक रतनपुर डा. अमित राव गौतम की टीम ने अड्डा बाजार स्थित अमन हास्पिटल व गणेश हास्पिटल एवं खोरिया में स्थित शिवाय हास्पिटल पर छापेमारी किया। छापेमारी में कोई वैध कागजात न दिखाने पर तीनों अस्पतालों को सीज कर दिया गया। एक अस्पताल से एक अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में ले लिया गया है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आईए अंसारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कागजात उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण अस्पताल को सीज कर दिया गया है तथा संचालकों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। नौतनवा पुलिस ने डा. अमित गौतम की तहरीर पर शिवाय हास्पिटल के संचालक डा. रामसोहरत के विरुद्ध तथा डा. दिवाकर राय की तहरीर पर अमन अस्पताल के संचालक व एमएफ अस्पताल के संचालक परवेज आलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।