डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज राकेश गुप्ता प्रदेश महसचिव युथ कांग्रेस ने वार्ड नंबर २६/२७ के कमहिरिया , महदेवा ,जोगियाबारी परसबेनी बाजारडीह के साथ दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर चौपाल लगा लोगो की समस्या जाना और किसान बिल के ऊपर चर्चा किया।
राकेश ने कहा की आज देश के किसान इतने मजबूर है की अपना लागत मूल्य भी नहीं निकाल पा रहे है ऊपर से पेट्रोल, डीजल कृषि संबधित सभी उपप्योगी वस्तु का दाम सरकार बढ़ा दे रही है और किसानो की हालत बद से बदतर हो गई है
ऊपर से महाराजगंज को जिला बने 30 वर्ष हो गए हैं लेकिन यहां के प्रतिनिधि अभी तक जिले में न तो कोई उद्योग लगाए हैं जिससे लोगों को यहां रोजगार मिले। ना तो बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाया जा रहा है किसानों के बकाए भी नहीं मिल रहे हैं जिला पंचायत का चुनाव हमेशा धनबल के ऊपर होता है अब लोगों को जरूरत है कि वर्षों से काबिज लोगों को बाहर करें जो लोग बाहरी हैं वह लोग क्या यहां का विकास करेंगे इसलिए यह मौका है सबको अपने घर के लोगों को चुनाव में बढ़-चढ़कर जिताए और महाराजगंज को महानगंज बनाने के लिए अपना भी योगदान दें जिससे महाराजगंज का विकास अन्य जिलों के हिसाब से हो सके।
इस दौरान गौरी शंकर चौबे, पवन, सूर्य प्रताप त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, शाह आलम, आकाश, रविंदर, विनोद गुप्ता के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।