डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज रविवार को महराजगंज जनपद नौतनवां के एक मैरिज हाल में उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद व नौतनवां 316 विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश निषाद का जोरदार स्वागत किया गया।
नौतनवां की जमीं पर प्रवेश करते ही राज्य सभा सांसद के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले ही छपवां बायपास पर फुलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ वे नगर के जय हिंद मैरिज हाल पहुुँचे जंहा कार्यकर्ताओं ने विशाल पुष्प माल्यार्पण कर फूूूल मालाओं से लाद स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास व संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया।
स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं के स्वागत अभिनदंन से गदगद राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि नौतनवां क्षेत्र वासियो के लिए परम पूज्य योगी जी ने संदेश भेजा है कि अपराधियों की शरण य तो जेल य प्रदेश के बाहर है। उन्होंने आगे कहा के मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को देश के उच्च सदन में भेजकर पार्टी नेतृत्व ने उनकी जिम्मदारियों को बढ़ा दिया है जिसे वे बखुबी जानते है। उन्होंने कहा के वे स्वयं गरीब परिवार से है इसलिए समाज के अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता व विकास का उन्हें खासा ख्याल हैं। अंतिम में उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास को चरित्रार्थ करते हुए आम व्यक्ति के उत्थान व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मान के दिशा में कार्य कर रही हैं।
इस दौरान कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिलामहामंत्री ऋषि त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि, संजय पांडेय आदि प्रवक्ताओं ने संबोधित किया।
इस दौरान सांसद प्रतनिधि बिंदु निषाद, कार्यक्रम आयोजक लालचंद चौधरी, संतोष निषाद, गणेश जायसवाल, प्रेम बहादुर चंद, अशोक जायसवाल, संजय वर्मा, विजेंद्र श्रीवास्तव, राहुल गौंड, ओमप्रकाश जायसवाल, यश जायसवाल, हरिशंकर जयसवाल, दुर्गा मद्धेशिया, संजीव जयसवाल, सविता गुरुंग, ज्योति जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।