डीबीएस न्यूज, नौतनवा: तहसील अंतर्गत हरदी डाली ग्राम सभा में आज सुबह दो लोगों को पराली जलाते हुए नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार ने पकड़ा।
दोनों के विरुद्ध मूकदमा पंजीकृत कर सुनौली थाने भेज दिया गया है। बता दें आज सुबह उपजिलाधिकारी द्वारा हरदी डाली ग्रामसभा का मुआयना किया जा रहा था तभी हरदी डाली के राजू उर्फ राज नारायण यादव व बृजेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम हरदी डाली अपने खेत को जोत रहे थे।
इसके साथ ही पराली भी जल रही थी तभी मौके पर एसडीएम ने पहुंच 2 लोगो को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि पराली जलाना एक गंभीर अपराध माना जा रहा है जिससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए पराली जलाने से रोकने की कवायद में यह एक अहम कदम हो सकता है।
रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र