डी बी एस न्यूज, महराजगंज: ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर सूर्यप्रताप सिंह के शुक्रवार के निरीक्षण में 13 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ नहीं मिलने का मामला उजागर हुआ। सिंह ने सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय चौपरिया का निरीक्षण किया, यहां 11 बच्चों को जेई का टीका लगाया था। इसके बाद गांव में निरीक्षण के दौरान साधना, रीना, अनीता, रागनी, सुशीला, मंधर ने बताया कि उन्होंने पीएम मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन किया था। आशा द्वारा सभी कागजात पूर्ण कर जमा कराया गया, लेकिन अभी तक योजना की धनराशि नहीं प्राप्त हुई। हसीरूतुननिशा ने बताया कि वह जननी सुरक्षा योजना की हकदार है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिला। जबकि हजरतपुर बगहिया गांव में निरीक्षण में ज्ञानती देवी, प्रियंका, संगीता, संध्या, रीना ने बताया कि उन्हें भी पीएम मातृत्व वंदना योजना की धनराशि नहीं मिली। प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर में प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हें आयरन की गोली नहीं उपलब्ध कराई गई थी, जिससे बच्चों में आयरन की गोली नहीं वितरित की जा सकी। बीपीएम ने कहा कि इन लाभार्थियों की फीडिग हो चुकी है। किन कारणों से इन्हें योजना का लाभ नहीं मिला, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पूजा सहित अन्य उपस्थित रहीं।