डीबीएस न्यूज़; महाराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना ग्रामीण की सूची को कर दिया गया। वही ग्रामीणों सूची देखने में होड़ मच गई। लक्ष्मीपुर विकास खंड के कुल 96 ग्राम पंचायत है। जिसने 17 ग्राम पंचायत की सूची शून्य है जहां 79 ग्राम पंचायतों की कुल 5054 लाभार्थियों की सूची बीडीओं सुधीर पाण्डेय के देखरेख में ब्लॉक पर चस्पा कर सार्वजनिक किया गया।
इस संदर्भ में बीडीओ सुधीर पाण्डेय ने बताया कि उक्त आवास सूची प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भी चस्पा करना है। सभी आपत्तियों का निस्तारण ग्राम पंचायतों के खुली बैठक पात्रों का चयन किया जाएगा। आपत्ति15 अक्टूबर तक दर्ज की जाएगी।