डी बी एस न्यूज, फरेंदा: दीपावली के त्योहार में सुरक्षा संबंधी बिन्दुओ को मद्देनजर रखते हुए महराजगंज अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश माथुर ने शनिवार को फरेंदा क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें अग्निशमन अधिकारी ने सुरक्षा संबंधित नियमो को कड़ाई से पालन करने की कड़ी हिदायत दी साथ ही आग से सुरक्षा संबंधित उपकरणों की जांच किये व आवश्यक निर्देश दिए।
अग्नि शमन अधिकारी ओ पी माथुर ने बताया कि फरेंदा क्षेत्र के साथ बृजमनगंज, पनियरा, खुटहा बाजार,सहित परतावल के आतिशबाजी की दुकानों व बनाए जाने वाले जगहों का सघन निरीक्षण किया गया और दुकानदारों द्वारा रखे गए अग्नि निवारण यंत्रों को भी देखा गया।
इस दौरान फायरमैन ओमप्रकाश यादव, राममिलन यादव, जयप्रकाश कन्नौजिया, आनंद किशोर आदि मौजूद रहे।