डीबीएस न्यूज, महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल चौक गोरखपुर रोड पर स्थित सपा नेत्री गीता रत्ना के घर में रात्रि में सेंध काट कर चोरी की गई। चोर घर में रखे गहने, नकदी रूपया और अन्य कीमती सामान उठा ले गए घर के लोग किसी शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। घरवाले जब घर आए तो अपने घर की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दिए। चौकी इंचार्ज तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए, उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल लोगों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी रोड पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों रुपए का सामान चोरी किया गया था, जिसका आज तक सुराग नहीं मिल सका लेकिन देखा जाए कि चोरी के इस मामले में पुलिस कहां तक पहुंचती है।