डीबीएस न्यूज, परसामलिक: थाना क्षेत्र के खैरहवा दुबे निवासी एक व्यक्ति ने परसा मलिक थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर बुरी तरह मारने पीटने का आरोप लगाया है।
किशुन गुप्ता ने परसा मलिक पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह 27 फरवरी को गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी का प्रचार कर देर रात अपने घर सो गए। अगले दिन भोर में 5:00 बजे ही उनके घर से उन्हें परसा मलिक थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज व चौकी इंचार्ज सेवतरी मदन मिश्रा बुलाकर थाने ले गए और बिना कुछ पूछे दोनों मुझे पीटने लगे। और 107 116 151 सीआरपीसी में मेरा चालान कर दिए।
इसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी को पत्र भेज किया है।