डीबीएस न्यूज, परसामालिक: परसा मलिक थाना क्षेत्र के क्षेत्र छितवनिया खैरहवा दुबे मार्ग पर गत दिनों का खैरहवा दुबे गांव के प्रेम कुमार यादव ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए लिखा है कि रात के अंधेरे में दुधारू पशुओं को भारत से नेपाल अवैध तरीके से संगठित पशु तस्करों द्वारा भेजा जा रहा है और उन्हें रोका टोका जाता है तो वह अपनी दबंगई के बदौलत ग्रामीणों को मारते फिरते हैं 15 अक्टूबर को दुधारू पशुओं की खेप लेकर नेपाल जा रहे थे। इसी दौरान तस्करों ने ठोकर मार दिया जब वह तस्करों को ठीक से चलने को कहा तो संगठित गिरोह के लोगों ने उसके भाई राम लखन का पीटकर हाथ तोड़ दिया और प्रेम को मारा पीटा।
इस संबंध में प्रेम कुमार ने कहा कि पशुओं के संरक्षण देने पर पुलिस कस्टम के नाम पर वसूली करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन करने में बाद होंगे।
इस मामले में जब परसामालिक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नही है। जानकारी लेकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे।
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट