डीबीएस न्यूज, परतावल: विद्युत उपकेंद्र के ग्रामसभा महदेवां में आज विद्युत विभाग के अधिकारियों जे०ई० सुनील गुप्ता व मनीष पांडेय समेत लाइनमैन बेचूं यादव व छोटू समेत पूरी टीम पहुंची और 10,000 रूपए से ऊपर के बकाएदारों की बिजली काट दी गई। इससे पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल बकाया जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से कई बार आग्रह भी किया था। परंतु कोई असर नहीं हुआ, अवर अभियंता मनीष पांडेय ने समस्त बिजली बिल बकायदारों से आग्रह किया है कि वह कनेक्शन कटने की कार्यवाही से बचने हेतु तुरंत बिजली बिल बकाया जमा करा दें। बिजली कटने के बाद कटने और जोड़ने का अतिरिक्त खर्च लगता है। जिनकी बिजली कटी है, वे लोग आक्रोशित भी हैं और यह भी कह रहे हैं कि महामारी के चलते लम्बे समय तक लाकडाउन रहने के कारण हम लोगों के आय का स्रोत बंद हो गया, नहीं तो यह नौबत नहीं आती।