डीबीएस न्यूज, परसामालिक: परसा मलिक थाना क्षेत्र नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के परसा मलिक चौराहा कुकेसर के बीच मुर्गी लोड पिकप पलट गया।
वहीं ठूठीबारी कोतवाली निवासी रूदल सहानी बारात लेकर परसा मलिक थाना क्षेत्र के बनरहवा में गये थे। बारात वापस लेकर आ रहीं बोलेरो रोड पर पिकप पलटा देखकर अनियंत्रित हो कर जा कर पेड़ में ठोकर मार दिया ।
बोलेरो में क़रीब 10 लोग सवार थे। चालक के बगल में बैठे राम नरेश चौधरी उम्र लगभग 40 निवासी राम नगर को चोट लग गयी जिससे वह घायल हो गए उनको परसा मलिक के प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज चल रहा है।