डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज शुक्रवार को विभागीय कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के मामले में नौतनवांं तहसीलदार ने 10 लेखपाल को स्पष्टीकरण पत्र भेजा है।
उल्लेखनीय है कि महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कृषि बाढ़ मुवावजे को लेकर लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेकिन फिर भी नौतनवां तहसील के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों को कहीं न कहीं कुछ लेखपालों के उदासीनता के कारण मायूसी हाथ लग रही है।
इस मामले में कार्यवाही करते हुए नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने कृषि बाढ़ मुवावजे में लापरवाही बरतने को लेकर 4 राजस्व व 6 चकबन्दी सहित कुल 10 लेखपालों को स्पष्टीकरण जारी कर दिया है।
आपको बता दे कि नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने 4 राजस्व लेखपाल विशाल भारती, अरुण कुमार, धर्मेन्द्र पांडेय, रामकेवल और 6 चकबंदी के अनिल पांडेय, अतुल, अनिल गुप्ता, अनिकेत, बैजनाथ, दीपचंद गुप्ता को तलब किया है।