डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज शुक्रवार को नौतनवा नगर में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। मीटिंग प्रेस क्लब नौतनवा इकाई अध्यक्ष अतुल जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना महामारी के दौरान पूरी सक्रियता बरतते हुए पत्रकार साथियो द्वारा समाजिक दूरी बरती गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और प्रेस क्लब के जमीन का क्रय और पत्रकार उत्पीड़न पर मुख्य रूप से चर्चा हुुुई। साथ ही पत्रकारों के ऊपर हो रही हिंसा की भी निंदा की गई।
इसी क्रम में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि महराजगंज में प्रेस क्लब की जमीन के लिए खरीदी जाने वाले भूमि के लिए नौतनवां तहसील क्षेत्र के पत्रकार बंधु अपना स्वयं व्यक्तिगत योगदान करेंगे ।
जिनमे कुछ पत्रकार बंधुओ ने तत्काल अपना योगदान सुनिश्चित किया। इस संबंध में लगभग 65 हज़ार रुपये पत्रकारों ने व्यक्तिगत तौर पर देने की बात तय किया जिसमें लगभग 10 हज़ार रुपया आज एकत्र भी हो गए ।
अध्यक्ष अतुल जयसवाल ने स्वर्गीय विंध्याचल जयसवाल के निधन पर रिक्त हुए उपाध्यक्ष पद के लिए विजय चौरसिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिससे सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार किया।
हालांकि विजय चौरसिया कार्यसमिति के सदस्य थे लिहाजा कार्यसमिति के पद पर धर्मेंद्र चौधरी को चुना गया।
बैठक में लगभग ढाई दर्जन से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित थे ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जगदीश गुप्त, सुनील अग्रवाल, मुश्ताक आज़मी, धर्मेंद्र चौधरी, श्री चन्द बरनवाल, गुलाम मुस्तफा इदरीश, अशोक कुमार गुप्ता, विजय चंद बरनवाल, गुड्डू जयसवाल, अरविंद मिश्रा, सुनील शर्मा, रामसागर शर्मा, विजेंद्र पांडेय, विजय चौरसिया, ओमकार नाथ, विनोद पटवा, किशोर मद्धेशिया, संदीप जायसवाल, अमित वर्मा आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।
फोटो: