डीबीएस न्यूज, नौतनवां: राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय नौतनवां में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छपवां ग्राम प्रधान दुर्गावती व प्रधान प्रतिनिधि संजय मद्धेशिया रहे।
प्रधान प्रतिनिधि संजय मद्धेशिया ने पर्यावरण की सुरक्षा में अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें बचाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान मिले अनुभवों को प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में भी अपनाना होगा और एनएसएस से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश प्रजापति ने बताया कि शिविर में स्वच्छता, नशा मुक्ति, प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, बाल शिक्षा, सड़क सुरक्षा समेत कई अभियान संपन्न कराए गए।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवको को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य जय प्रकाश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया।
आकृति अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका, दिनेश पाठक को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के लिए मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं राहुल, गौरव, अनुष्का और संध्या गुप्ता को बेहतर व्यवस्था के लिए सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के फिजा में शिवपूजन प्रजापति ने देश भक्ति गीत, अक्षय ने राष्ट्र के निर्माण में युवावों को प्रेरित करने के लिए स्पीच, सिमरन ने मां के लिए नज्म, सहित आकृति, मधु नगमा आदि छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस मौके पर पर भूतपूर्व सैनिक तूल बहादुर थापा, शिक्षक सर्वजीत सिंह, हरिश्चंद्र पांडेय, रमाशंकर यादव, छेदी लाल प्रजापति, अमरावती, नंदकिशोर, जगरनाथ आदि मौजूद रहे।
वीडियो समाचार के लिए यहां देखे-
https://youtube.com/channel/UCAOy3ahNtqIMSyK2Q3ztY2g