डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा तहसील परिसर में अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व कार्य में शिथिलता को लेकर चल रहा क्रमिक धरना छठवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता नागेंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि तहसील प्रशासन मनमानी ढंग से कार्य कर रहा है, जिससे फरियादियों को निराश लौटना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य में व्याप्त लापरवाही दुरुस्त होने एवं नायब तहसीलदार का स्थानांतरण होने तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। यदि जल्द से जल्द स्थानांतरण नहीं किया गया तो वह एक सप्ताह बाद आमरण अनशन को बाध्य होंगे। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता विगत छह दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के कानों तले जूं नहीं रेंग रहा है। इस दौरान अनिल कुमार, मुकेश तिवारी, जितेंद्र कुमार, शमसुद्दीन खां, प्रभाकर पांडेय, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार, जगनरायन विश्वकर्मा, संजय कुमार सोनी, सुनील श्रीवास्तव, अहमद रजा, महेंद्र तिवारी, ब्रह्मदेव मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।