डी बी एस न्यूज,ठूठीबारी: नवलपरासी कार्यदायी संस्था द्वारा पुल निर्माण कार्य बिना कारण रोक दिए जाने के चलते नवलपरासी के सुस्ता निवासियों की मुसीबत बढ़ गयी थी कि अचानक एक बार फिर शुरू हुए पुल निर्माण कार्य से लोगों मे खुशी है।
2015 से लंबित झूला पूल का निर्माण कार्य इसी सप्ताह से फिर शुरू होने के निर्णय से सुस्ता सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। इसकी जानकारी देते हुए नवलपरासी क्षेत्र नंबर 6 के पूर्व सासंद देवकरण प्रसाद कलवार ने कहां कि विगत कार्यदायी संस्था त्रिशूली जेवी कंस्ट्रक्शन को 2015 में इसके निर्माण का जिम्मा दिया गया था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका था, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी थी। यह एशिया का दूसरा सबसे लंबा झूला पूल होगा। जल उत्पन्न महानिदेशक कार्यालय में इस पर लिखित समझौता पूर्व की कार्यदायी कंपनी के द्वारा किया गया है। इस पुल की कुल लंबाई डेढ़ हजार 71 मीटर होगी, जिस पर 22 करोड़ रुपया व्यय होगा। इस पुल के निर्माण से सुस्ता क्षेत्र में आ रही शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य संसाधनों का लाभ जनता को मिलेगा। इसकी पुष्टि जल उत्पन्न महानिदेशक कार्यालय द्वारा की गई।