रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र
डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज नौतनवां तहसील में एक अजीबोगरीब फरियाद देखने को मिली। सत्ताधारी पार्टी के मुखिया को एक प्रार्थनापत्र भेजा गया जिसमें दिनांक 15/12/2010 को दो कार्यकर्ताओ ने आत्मदाह की बात कहीं है।
बता दे कि नगर पंचायत सोनौली के भाजपा कार्यकर्ता हरिनारायण सिंह लोधी व सागर विश्वकर्मा ने दी है दोनों लोग अपनी बात बताते हुए कहा कि हम दोनों लोगो का वन अधिनियम में फसाया गया है जबकि दोनों के निवास स्थान सोनौली वन क्षेत्र 35 किलोमीटर दूर है।
उक्त दोनों व्यक्ति स्थापना काल से ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रहे है और वर्तमान में भाजपा के कार्यकर्ता है।
दोनों युवकों ने बताया कि उनका जंगल से कोई भी सरोकार नही है, फिर भी वन विभाग के एक अधिकारी ने निजी रंजिश में मुकदमा दर्ज कराया है। अतः इन सभी से क्षुब्ध होकर 15 दिसंबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के सामने भगवा वस्त्र धारण कर आत्मदाह करूँगा।