डीबीएस न्यूज, नौतनवां: कल रविवार को पुरैनिया तिराहे के निकट एक चलती मोटरसाइकिल के नीचे कुत्ते के अचानक आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलटा।
उल्लेखनीय है कि रतनपुर से बाइक सवार होमगार्ड कंपनी कमांडर इंद्र कमल दुबे रतनपुर की ओर से नौतनवां की ओर आ रहे थे। अभी वे पुरैनिहा ही पहुंचे थे की उनके बाइक से एक कुत्ता दौड़ कर टकरा गया जिससे वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े। आनन फानन में वहां मौजूद ग्रामीणों की सहायता से उन्हें नौतनवां अस्पताल चौराहे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पहुंचाया गया। जहां कोई भी डॉक्टर अस्पताल पर न होने की वजह से अस्पताल पर तैनात फार्मासिस्ट सुरेंद्र दिवेदी ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
लेकिन पैर में गंभीर दर्द होने की वजह से उन्हें एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया गया। बता दें कि आयी रिपोर्ट के मुताबिक उनके दाहिने पैर की फिल्ली टूट गई है जिससे डॉक्टर ने उनके पैर में प्लास्टर कर रेफर कर दिया।
If you want to improve your familiarity only keep visiting this web site and be updated with the latest news posted here. Kessiah Arney Kellyann
In order to help your knowledge about football you should study the different teams, the conferences and the divisions they play. Priscilla Charlton Teri