डीबीएस न्यूज, नौतनवां: स्थानीय तहसील मुख्य मार्ग पर एक दस वर्षीय अचेत बालिका के साथ दो महिलाएं धरने पर बैठ गयी।
आज लगभग 11 बजे खैराटी नौडियाहवा निवासी रुक्मणि पत्नी रामकेवल अपने दस वर्षीय पुत्री संजना को लेकर तहसील मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गई। महिला चिल्ला चिल्ला कर अपने ऊपर हुए पुलिसिया लापरवाही बयां कर रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर में किसी प्रकार का विवाद हुआ था जिससे उसको और उसकी पुत्री को काफी चोटें भी आई हैं लेकिन जब उसने इसकी शिकायत नौतनवा थाने में की तो उसे न्याय दिलाने के बजाय किसी सिपाही द्वारा उस पर जबरिया मामले को रफा दफा कराने का दबाव बना जा रहा था।
गौरतलब है कि पीड़िता इसके बाद अपनी शिकायत लेकर शुक्रवार को सीओ कार्यालय नौतनवा पहुंची। आरोप है कि वहां से महिला को दुत्कारते हुए खदेड़ दिया गया। यह नजारा देख नौतनवा तहसील के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए और पीड़िता के साथ मार्ग जाम कर दिया। मुकामी पुलिस लोगों को सड़क से हटाने में जुटी है।
पीड़िता के दुख दर्द को सुन उस के पक्ष में नौतनवा तहसील के अधिवक्ता भी सड़क पर उतर गए। अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।
खबर लिखे जाने तक मार्ग जाम था और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र