डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज रविवार को नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार अपने गश्त पर बाबू पैसिया क्षेत्र में निकले थे। तभी दूसरी तरफ से दो पीकप पर लदी कनाडियन मटर के बोरियों की बड़ी खेप तस्करी कर गैर जनपद ले जाई जा रही थी। एसडीएम ने तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे गश्त के दौरान दो पिकप पर लगभग 121 बोरी कनाडियन मटर पकड़ा गया। इसके साथ 3 तश्करो को गिरफ्तार कर थाना नौतनवा को सुपुर्द किया गया।