डी बी एस न्यूज, नौतनवां: आज नौतनवा बीआरसी पर समस्त संकुल प्रभारियों, शिक्षमित्रों, अनुदेशकों सहित बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगाए गए 50 शिक्षको की आवश्यक बैठक बुलाई गयी है।
बैठक हाल में सभी लोगो को नियत समय 12:30 पर पहुचना अनिवार्य बताया गया है।
बोर्ड परीक्षा में डयूटी लगाए गए शिक्षको की लिस्ट जारी की गई है। आप सभी स्क्रॉल कर डूटी लगाए गए शिक्षको का नाम देख सकते है।
उपरोक्त बैठक की सूचना बीआरसी समन्यवक कमलानन शुक्ल ने दिया।