डी बी एस न्यूज, नौतनवां: पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने आज नौतनवा बिधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जन समस्यायों से रूबरू हुए । पूर्व विधायक ने बिधानसभा क्षेत्र के गजरहा, पिपरहिया बाजार, बेलवा चौराहा, अड्डा बाजार, भैसाहिया, बड़हरा और जमुहरा कला में जनता से मिल लोगो को दुख दर्द को सुने और उसके निस्तारण को जरूरी कदम भी तुरंत उठाये।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी समाजवादी छात्रसभा नौतनवा रविन्द्र उर्फ राजा, सभासद अनिल जायसवाल, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल और कृष्णा गुप्ता सहित आदि समर्थक मौजूद थे।