डी बी एस न्यूज,महराजगंज:नौतनवा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित सिद्धार्थ नगर वार्ड से पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नेपाली शराब के साथ हिरासत में लेकर न्यायालय चालान कर दिया। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह अपने हमराही समयधारी पांडेय एवं हरेंद्र पांडेय के साथ शनिवार को गश्त कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति बोरे में रखकर कुछ सामान लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने जब उसे रुकने के लिए इशारा किया तो वह सामान छोड़कर भागने लगा। जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उसके सामानों की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 120 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम साबिर अली निवासी कस्बा नौतनवा बताया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहारगड़ सिंह का कहना है कि नेपाली शराब के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति का आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया।