डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा नगर पालिका ने वार्ड नं 24 मुहल्ला मालवीय नगर के गोपाल मधेशिया पुत्र स्व राम आसरे मधेशिया को नोटिश जारी कर गोपाल द्वारा सार्वजनिक रास्ते को बांस और बल्लियों द्वारा अवरुद्ध किये गए मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कड़ी चेतावनी दी है तथा पत्रक में यह भी कहा गया है कि यदि गोपाल पुत्र स्व राम आसरे द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो दोषी गोपाल के खिलाफ धारा 274 व 276 की अधिनियम-1916 के तहत बिभागीय कार्यवाही करते हुए नौतनवा थाने में FIR दर्ज कर दिया जायेगा। पत्रांक नगर के चैयरमैन जी के कहने पर जारी किया गया।उन्होंने कहा रास्ता सार्वजनिक है।जिस पर अतिक्रमण कानूनी अपराध हैं।