डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने बारिश से बचने के लिए गरीबो में पल्ली-पॉलीथिन का वितरण किया जबकि लोगो मे कही न कही इसके प्रति थोड़ी संतोष तो भारी असन्तोष भी है लोगो का कहना है कि नौतनवां चैयरमैन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यदि उचित लाभार्थियों का चयन किये होते तो हम गरीबो को आज पॉलीथिन में गुजर बसर नही करना पड़ता।
प्रधानमंत्री आवास योजना होते हुए भी पालीथिन से नौतनवा नगर में संतोष क्यों
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ये हालात क्यों कि आज भी नौतनवां नगर में लोगो को पन्नी ओर पालीथिन में रहने को मजबूर कर रहा नगर पालिका। क्या ये मोदी जी की योजना पर पानी हैं फेरना है या आवास योजना पात्र लोगो को आवंटित नही किया गया हैं।
नौतनवां नगर पालिका जहां आदर्श नगर पालिका के नाम से प्रख्यात किया जा रहा वही आज भी कुछ गरीब बेघर हैं जबकि जोरो सोरो से प्रधानमंत्री आवास योजना की नींव प्रधानमंत्री जी ने रखी चुनाव में ही 500 से अधिक की सूची जारी की गई थी आवास की तो क्या ये 500 लोगों के पास घर नहीं थे या इनमे से कुछ लोग को आवास ऐसे दिया गया जिनकी पहुच इनकेे साथ थी। और पात्र गरीब जिन्हें आवास मिलना चाहिए वे आज पालीथीन से संतोष कर रहे। नौतनवां में क्या आवास योजनाओं पर पानी फेर रहा नौतनवां नगर पालिका जबकि लोगो को प्रधानमंत्री जी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र गरीब को आवास मिला होता तो आज पॉलीथिन में नही रहना पड़ता ।