डी बी एस न्यूज, नौतनवा: नौतनवा क्षेत्र के परसमालिक थाना क्षेत्र के ग्राम महदेइया में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने आज मंगलवार को तहसील दिवस नौतनवा में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। जिसमे ग्रामीणों ने डीएम महोदय को अपने शिकायती पत्र द्वारा अवगत कराया की महदेइयाँ ग्राम की खलिहान की भूमि जो की ग्राम में बारात रुकने व धान, गेहू तथा खाद ले आने व ले जाने की रास्ता भी है जिसे गाँव के ही हरिश्चन्द लाल व उसके दो पुत्र ने अवैध तरीके से अपना कब्जा जमा लिया है और अवैध निर्माण करा रहे है।
उक्त मामले में ग्रामीणों ने बताया कि यदि कोई कार्यवाही नही की गयी तो समस्त ग्रामवासी जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
शिकायत कर्ताओ में मुख्य रूप से विश्वम्भर यादव, सुग्रीव, कोदई, चीनक, मोल्हू, रामप्रीत, रामचंदर, गया मिश्रा, भोला, महिपत, धनपत, मलहर, सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।