डी बी एस न्यूज, रतनपुर: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के थाना क्षेत्र परसामलिक के ग्राम सभा विषखोप टोला पेड़ारी मे शुक्रवार दोपहर बारह बजे ग्रामसभा के लगभग सैकड़ों लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारा लगाते हुऐ नौतनवां ठूटीबारी मेन रोड पेडारी चौराहे पर जाम लगा दिये।
ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान विषखोप चंन्द्रिका प्रसाद, सचिव गणेश त्रिपाठी व लेखपाल के मिलीभगत से हम लोगों के टोले पर स्थित खलिहान की जमीन गांव के एक व्यक्ति के नाम पर पट्टा कर दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर हम सभी लोग विरोध करने लगे
ग्रामीण ने बताया की हम सभी लोग और हमारे पूर्वज कई वर्षों से इसी खलिहान में कृषि कार्य करते आ रहे है लेकिन ग्राम प्रधान,सचिव और लेखपाल की मिलीभगत ने अपने ब्यक्तिगत फायदे के लिए गांव के एक व्यक्ति के नाम जमीन का पट्टा कर दिया है। जिससे हम सभी ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा।
उक्त घटना की जानकारी किसी ने परसामलिक थाने पर दे दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परसामलिक पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का लाख प्रयास किये लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे वही ग्रामीणों का कहना था की ग्राम प्रधान गांव के जिस व्यक्ति को खलिहान की भूमि पर कब्जा दिलाये है उसे तत्काल कब्जे से मुक्त किया जाये जब तक वहां से अवैध कब्जा नही हटेगा तब तक हम लोग अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे थाने के लोगो ने घटना की जानकारी एसडीएम नौतनवा मदन कुमार को दिये सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवा ने मौके पर पहुंच कर लोगो की समस्या सुने और लोगो को समझकर रोड जाम हटवाएऔर मौके पर खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराया व दोबारा कब्जा करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने की कड़ी चेतावनी दी।