डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा नगर के इंटर कॉलेज में पड़ाको की दुकानों को बड़े ही उत्साह से सजाया गया है जो कि नौतनवा कस्बे सहित पूरे क्षेत्र के जनता के लिए पड़ाको का एक मात्र दुकान हब यही है जो कि बच्चो के आकर्षण का केन्द्र है। लोगो मे दुकानों पर आतिशबाजी के सामानों की खरीदारी करने के दौरान उमंग का संचार दिखा।
वही राहुल नगर के संदीप शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बार की दीपावली में लोगो में जागरूकता बढ़ी है लोग चाइनीज वस्तुओं की खरीद व मांग के मामले में काफी संबेदित दिख रूख अपना रहे है।
सुप्रीम कोर्ट के दीपावली पर लोगो को जागरूक करने के आदेश पर लोगो ने खूब सराहा है साथ ही डी बी एस न्यूज टीम नगर के सम्मानित जनता को ढेरो सुभकामनाये देता है।